साहिबगंज के इन शहरी क्षेत्र में आज नही रहेगी बिजली, अपना एरिया देखें
Sahibganj News : साहिबगंज के शहरी क्षेत्र में आज विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने नोटिस जरी कर यह जानकारी दी है. बता दें रविवार को को 11KV फीडर न 0 4 में लाईन मरम्मती का कार्य किया जाएगा जिस वजह से बिजली बाधिक रहेगी.
विधुत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 27.12.2020 को 11KV फीडर न 0 4 में लाईन मरम्मती का कार्य किया जाएगा. जिसके फलस्वरूप प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 100 बजे तक शहरी क्षेत्र अंतर्गत जिरवावाडी, पोखरिया, लोहण्डा, आजाद नगर आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज के इन शहरी क्षेत्र में आज नही रहेगी बिजली, अपना एरिया देखें"
Post a Comment