हुस्न आरा ने राज्य स्तरीय लंबी कूद में रजत एवं 100 मीटर में कांस्य पदक जीता
Jharkhand : झारखण्ड एथलेटिक्स संघ के द्वारा होटवार, (रांची) में 18 से 21 दिसम्बर तक आयोजित 15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन साहिबगंज की प्रशिक्षु खिलाड़ी हुस्न आरा प्रवीण ने बालिका (16 वर्ष) की लंबी कूद स्पर्धा में 4.99 मीटर लंबी कूद कर रजत पदक एवं 100 मीटर में कांस्य पदक जीता।
हुस्न आरा प्रवीण, डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज की खिलाड़ी हैं। हालाकि कोविड-19 के कारण 10 माह बाद ट्रैक पर लौटीं हुस्न आरा प्रवीण अपने पुराने प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाईं ।पिछले वर्ष बालिका 14 वर्ष में जूनियर नेशनल में कांस्य एवं स्कुल नेशनल में रजत पदक, राज्य को दिला चुकी हैं।
इसी के साथ उन्होने आगामी 28-29 दिसम्बर को असम के गोहाटी शहर में होने वाली 32 वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जगह हासिल कर ली है।उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव,एनएस एस के डॉ.रंजीत सिंह,जिला बार एसोसिएशन,बुद्धिजीवियों, एवं सामाजिक एवं पत्रकार संगठनों ने उन्हें बधाई दी हैं।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "हुस्न आरा ने राज्य स्तरीय लंबी कूद में रजत एवं 100 मीटर में कांस्य पदक जीता"
Post a Comment