सीएम के कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पतना पहुंचे उपायुक्त
Sahibganj News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार से दो दिवसीय दौरा साहिबगंज जिला के पतना प्रखंड में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए उपायुक्त राम निवास यादव शनिवार को पतना प्रखण्ड स्थित तलबरिया फुटबॉल मैदान पहुँचे, एवं हेलीपैड स्थल का निरीक्षण एवं परीक्षण किया।
उपायुक्त ने पतना मैदान का निरीक्षण करते हुए तैयारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं तथा विधि व्यवस्था की जानकारी ली, एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने धर्मपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास का भी जायज़ा लिया तथा कुर्सी, टेंट, पंडाल,लाइट्स की स्थिति का आकलन किया।
इस क्रम में उन्होंने लोगों के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था, तथा सुरक्षा व्यव्स्था हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस बीच श्री यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की, माननीय मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम 21 दिसंबर को प्रायोजित है, तथा मुख्यमंत्री पतना स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।
आगे उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री,कार्यकर्ताओं से मुख़ातिब भी होंगे। पुलिस अधीक्षक ने बात- चीत के क्रम में बताया की मुख्यमंत्री आगमन के लिए सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है ,तथा यहाँ सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के क्रम में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा,अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सीएम के कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पतना पहुंचे उपायुक्त"
Post a Comment