साहिबगंज में नशे में धुत युवक ने लड्डू समझकर खाया बम, मौके पर मौत
Sahibganj News : साहिबगंज के बोरियो क्षेत्र में एक युवक और उसके कुत्ते की लड्डू समझ कर विस्फोटक पदार्थ खाने से मौत हो होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाटोला पंचायत के तेतरिया पहाड़ में एक युवक की लड्डू समझ कर विस्फोटक पदार्थ खाने से दर्दनाक मौत हो गई।
तेतरिया पहाड़ निवासी गुनी पहाड़िया (35) ने सुअर को मारने वाला गोला (बम) खा लिया और अपने कुत्ते को भी खिला दिया। गोला खाते ही विस्फोट हो गया। जिससे गुनी पहाड़िया और कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
बोरियो पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एसआई उमरेंद्र प्रसाद व एएसआई मो. इकबाल ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक नशे में धुत होकर शिकार के लिए रखे बम को लड्डू समझकर खा लिया,
जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं उसने खुद बम खाने से पहले अपने पालतू कुत्ते को भी बम खिला दिया, जिससे कुत्ते की भी मौत ही गई। इधर बोरियो थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0 Response to "साहिबगंज में नशे में धुत युवक ने लड्डू समझकर खाया बम, मौके पर मौत"
Post a Comment