साहिबगंज: पुलिस की जीप लेकर कैदी फरार
Sahibganj News : जिले के रांगा थाने से हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपी सोमवार की शाम राजमहल से पुलिस वाहन लेकर ही फरार हो गए।कैदियों ने चौकीदार को जीप से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गए,जबकि पुलिस ने आरोपी के पुलिस गाड़ी लेकर भागने की बात से साफ इनकार किया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी पैदल ही भागे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम रांगा थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में दुमका के डंगालपाड़ा के आकाश कुमार व रसिकपुर के अंजन कुमार को पुलिस अभिरक्षा में राजमहल जेल ले जाया जा रहा था.
गाड़ी में दारोगा, हवलदार, सिपाही व चौकीदार थे। रांगा थाने के जमादार व हवलदार राजमहल कोर्ट परिसर में जेल भेजने से पहले न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे. वाहन का ड्राइवर बाहर खड़ा था. सिर्फ चौकीदार शोभा मुर्मू गाड़ी में आरोपी को लेकर बैठा था,
तभी एक आरोपी ने वाहन स्टार्ट कर लिया, जबकि कुछ दूर जाने के बाद दूसरे ने चौकीदार को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया और गाड़ी ले भागे. आरोपी राजमहल रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी छोड़कर भाग गए. बता दें कि रांगा थाना क्षेत्र के अठगावां में गुमानी नदी से बीते नौ अक्तूबर को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था.
पुलिस ने शव की पहचान दुमका के नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर के झकसु मंडल के रूप में की थी. दुमका के नकटी पहाड़ में रस्सी से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कार से यहां लाकर फेंका गया था.
0 Response to "साहिबगंज: पुलिस की जीप लेकर कैदी फरार"
Post a Comment