साहिबगंज: पुलिस की जीप लेकर कैदी फरार


Sahibganj News : जिले के रांगा थाने से हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपी सोमवार की शाम राजमहल से पुलिस वाहन लेकर ही फरार हो गए।कैदियों ने चौकीदार को जीप से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गए,जबकि  पुलिस ने आरोपी के पुलिस गाड़ी लेकर भागने की बात से साफ इनकार किया.

साहिबगंज: हत्यारों को जेल ले जा रही थी पुलिस, पुलिस ज़िप लेकर हुआ फरार

 पुलिस का कहना है कि आरोपी पैदल ही भागे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम रांगा थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में दुमका के डंगालपाड़ा के आकाश कुमार व रसिकपुर के अंजन कुमार को पुलिस अभिरक्षा में राजमहल जेल ले जाया जा रहा था.

गाड़ी में दारोगा, हवलदार, सिपाही व चौकीदार थे। रांगा थाने के जमादार व हवलदार राजमहल कोर्ट परिसर में जेल भेजने से पहले न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे. वाहन का ड्राइवर बाहर खड़ा था. सिर्फ चौकीदार शोभा मुर्मू गाड़ी में आरोपी को लेकर बैठा था, 

तभी एक आरोपी ने वाहन स्टार्ट कर लिया, जबकि कुछ दूर जाने के बाद दूसरे ने चौकीदार को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया और गाड़ी ले भागे. आरोपी राजमहल रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी छोड़कर भाग गए. बता दें कि रांगा थाना क्षेत्र के अठगावां में गुमानी नदी से बीते नौ अक्तूबर को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था.

पुलिस ने शव की पहचान दुमका के नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर के झकसु मंडल के रूप में की थी. दुमका के नकटी पहाड़ में रस्सी से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कार से यहां लाकर फेंका गया था.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: पुलिस की जीप लेकर कैदी फरार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel