लालू यादव से मुलाकात की तेजस्वी यादव, बाहर आकर कहा..
Jharkhand : बिहार विपक्षी दल के नेता व लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में अपने पिता लालू यादव से से मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 80 मिनट की मुलाकात हुई।
लालू से मिलकर बाहर तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह रवैया छोड़कर किसानों की सुनें। उनके दर्द को समझे किसान जो अन्नदाता है। देश के 70 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर करता है। अगर आप उन्हें सम्मान नहीं दीजिएगा। तब वे क्या करेंगे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "लालू यादव से मुलाकात की तेजस्वी यादव, बाहर आकर कहा.."
Post a Comment