नौ महीने के बाद फिर स्कूलों में लौटी रौनक


Jharkhand : झारखंड में नौ महीने के बाद स्कूलों में रौनक दिखेगी. हालांकि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या सीमित होगी. शुरुआत 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ होगी. सरकारी और निजी स्कूल आज से खुल गई है.

नौ महीने के बाद फिर स्कूलों में लौटी रौनक

सरकारी और निजी स्कूलों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतते हुए स्कूल खोलने की तैयारी की गई है. कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी. स्कूलों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है. 

प्रवेश गेट से लेकर क्लास में प्रवेश करने के लिए छह मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाये गये हैं. जिससे विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहेगा. बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गयी है.

स्कूल आने से पहले सभी विद्यार्थियों को अपने साथ सहमति पत्र लाने का निर्देश दिया गया है. बिना अभिभावक की सहमति पत्र के स्कूलों में प्रवेश की अनुमति नहीं है. अब 9 महीने बाद दुबारा 10 वीं से 12वीं तक स्कूल  offline class चलेगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "नौ महीने के बाद फिर स्कूलों में लौटी रौनक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel