साहिबगंज : अलाव के चिंगारी से लगी आग, दो झोपडी राख़
Sahibganj News : जिले के राजमहल प्रखंड के बुध बरिया पंचायत में सोमवार की दोपहर लगी अलाव से उठी चिंगारी से दो झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए।
आग की चपेट में आने से एक मवेशी भी झुलस गया। बताया जाता है कि बुध बरिया गांव निवासी सुनील यादव के झोपड़ी के पास सोमवार की सुबह अलाव जलाया गया था। आग तापने के बाद अलाव को चारों तरफ से ढककर परिवार के लोग अपने अपने काम में लग गए।
इसी बीच दोपहर में तेज हवा के कारण अलाव से उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सुनील यादव एवं बेवा फूलकुमारी की झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए थे।
आग की चपेट में आने से एक मवेशी भी झुलस गया।हालांकि अग्निशमन की एक गाड़ी आग बुझाने आई थी, इस बाबत राजमहल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी से जांच कराकर सहायता राशि अविलंब दिया जाएगा।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज : अलाव के चिंगारी से लगी आग, दो झोपडी राख़"
Post a Comment