बिहार झारखंड के बीच 5850 करोड़ की लागत से बनेगी 124 km लंबी सड़क


Bihar / Jharkhand अगले दो साल में मुंगेर से मिर्जाचौकी तक बनने वाली चार लेन सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस सड़क के निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। 124 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर लगभग 5850 करोड़ खर्च होंगे।

बिहार झारखंड के बीच 5850 करोड़ की लागत से बनेगा 124 km लंबी सड़क

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस सड़क के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है। इस सड़क का निर्माण चार पैकेज में होगा। निविदा प्राप्ति की अंतिम तारीख 18 दिसंबर है। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से मुंगेर-भागलपुर मिर्जाचौकी चार लेन ग्रीन फील्ड परियोजना की स्वीकृति मिली है।

124 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के लिए 60 मीटर चौड़ाई में भू-अर्जन किया जा रहा है। यह सड़क मुंगेर और भागलपुर जिले से होकर गुजरेगी, जिसमें कुल 128 राजस्व ग्रावों में 690 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। भूमि अधिग्रहण के लिए 1805 करोड़ की राशि की व्यवस्था की गई है।


इस सड़क में गंगा नदी पर मुंगेर घाट पुल, सुल्तानगंज से अगुवानी घाट के बीच नया चार लेन पुल और विक्रमशिला सेतु और उसके सामानांतर नया चार लेन पुल के अलावा साहेबगंज-मनिहारी के बीच नये पुल के निर्माण की योजना विभिन्न चरणों में चल रही है। परियोजना के पूरा होने से राज्य में कहीं से भी पांच घंटे में पटना आने की योजना भी साकार होगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "बिहार झारखंड के बीच 5850 करोड़ की लागत से बनेगी 124 km लंबी सड़क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel