काँग्रेस स्थापना दिवस पर साहेबगंज में इन कार्यक्रम का हुआ आयोजन


Sahibganj News : भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर साहेबगंज जिला काँगेस कमिटी के द्वारा सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम सुबह 11 बजे जिला काँग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा के द्वारा काँग्रेस पार्टी का ध्वजा उत्तोलन किया गया इसके बाद कार्यालय से एक विशाल जुलूस के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।

काँग्रेस स्थापना दिवस पर साहेबगंज में इन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ये रैली महात्मा गांधी के स्मारक पर पहुंचने के बाद महात्मा गांधी जी स्मारक पर जिला अध्यक्ष के द्वारा  माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात रैली आगे बढ़ते हुए सरदार पटेल जी के स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए साहेबगंज रेलवे स्टेशन स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी और रवींद्रनाथ टैगोर जी के प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया.


पुनः रैली ग्रीन चौक, कॉलेज रोड होते डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए आगे बढ़ा और होटल अभिनव श्री जाकर रैली की समाप्ति की गई. इसी क्रम में होटल अभिनव श्री के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

काँग्रेस स्थापना दिवस पर साहेबगंज में इन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वागत गान के बाद दो वरिष्ठ काँग्रेसी पहला श्री ध्रुवनारायण सिंह तीनपहाड़ तथा दूसरा श्री वैधनाथ यादव सकरी गली को जिला अध्यक्ष के द्वारा शॉल ओढ़ा कर उनको सम्मानित किया गया.

तत्पश्चात सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सेवादल जिला प्रमुख अल्ताफ हुसैन को पार्टी ध्वज प्रदान कर पूरे जिले के सभी शहीद स्थलों का भ्रमण कर वहां से मिट्टी का संग्रह करने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

काँग्रेस स्थापना दिवस पर साहेबगंज में इन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तत्पश्चात सभी काँग्रेसजनों के द्वारा इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए जिला अध्यक्ष ने बधाई दी. इसके बाद आयोजित सहभोज में सभी कांग्रेसजनों द्वारा भोजन उपरांत कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई.


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ मो. मुर्शाद अली, विजय वर्मा,कौशिक विश्वास, डीएन सिंह, रामसिंगार ओझा, अनिल पांडे,मो सलाउद्दीन,

सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता, सुनील पासवान, मंगल पासवान,रंजीत सिंह, कज्जाफी बिन मुर्शाद, इमाम हसन,संतोष स्वर्णकार,अनिता सिंह,पूनम किरण चौरसिया,महेंद्र पासवान, राजेश सिंह, राहुल पासवान, इखलाक नदीम,

रवि शंकर प्रसाद सिंह, वैधनाथ यादव, गुरु ओझा ,अविनाश ओझा, अल्ताफ हुसैन, अंसारुल अंसारी, बुलंद अख्तर, सिध्देश्वर मंडल, श्री चंदू गुहा, मो. नेहाल, मो. निजाम,

मो. साफ़िर अंसारी, मो मेराज, मो इरशाद , मो जियाउल, हरिश्चंद्र पासवान, रंजीत यादव, अनूप हर्षवाल, विनोद सिन्हा, नजरुल इस्लाम, मो छोटू अंसारी, मो चांद, मो फिरोज अंसारी, अहमद, जमील अंसारी,आरिफ खान अजित झा आदि उपस्थित रहे.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "काँग्रेस स्थापना दिवस पर साहेबगंज में इन कार्यक्रम का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel