भागलपुर बनेगा पूर्वोत्तर भारत का पहला हाई टेक रेलवे यार्ड


Bihar/Jharkhand : भागलपुर-दुमका और भागलपुर-देवघर रेलखंड पर बहुत जल्द ही बिजली से ट्रेन दौड़ने लगेगी। इस रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम तेजी से हो रहा है। पोल लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब तार खींचने का काम शुरू हो गया है।

भागलपुर बनेगा पूर्वोत्तर भारत का पहला हाई टेक रेलवे यार्ड

टिकानी से बलुआचक तक तार भी लग चुका है। भागलपुर-दुमका रेलखंड पर टिकानी से भागलपुर के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा किया जाएगा। योजना है कि दुमका से पहले देवघर रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलाई जाय।

इसके लिए बांका रेलखंड पर भी तेजी से काम कराया जा रहा है। संभावना है कि फरवरी तक में भागलपुर से बांका के बीच सीआरएस निरीक्षण भी हो जाएगा। भागलपुर-दुमका रेलखंड पर दुमका की तरफ से भी काम चल रहा है। लक्ष्य रखा गया है कि 2021 में भागलपुर-दुमका और भागलपुर-देवघर दोनों रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाए।

उसी लक्ष्य से दोनों सेक्शन में काम भी चल रहा है। विद्युतीकरण के लिए 302 करोड़ का बजट स्वीकृत है। 2016 के बजट में यह राशि स्वीकृत की गई थी। दुमका तक विद्युतीकरण पूरा होने के बाद भागलपुर से हावड़ा जाने वाली दोनों रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ने लगेगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें


0 Response to "भागलपुर बनेगा पूर्वोत्तर भारत का पहला हाई टेक रेलवे यार्ड"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel