99 फीसद बीमारी की संभावना कम कर देता है परहेज़: डीसी


Sahibganj News : रिलायंस फाउंडेशन एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को साहिबगंज महाविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने की।

99 फीसद बीमारी की संभावना कम कर देता है परहेज़: डीसी

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि परहेज़ एक ऐसी शैली है जिसे अपना कर किसी भी बीमारी की संभावना को 99 फीसद तक कम कर देता है। वैश्विक कोरोना काल में इसका उदाहरण देखने को मिला।


इस दौरान दवा की जगह एहतियाती उपायों ने काम किया। समाजिक दूरी, मास्क व सफाई जैसी शैली को अपना कर कोविड 19 के प्रकोप को कंट्रोल किया जा सका है। जीवन रक्षा के इन उपायों को सभी ने अपनाया। उपायुक्त ने कोविड 19 के दौरान एनएसएस, एनसीसी व महाविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों की भूमिका की सराहना की।


साथ ही कहा कि इस कठिन परिस्थिति में सभी प्रशासनिक अधिकारियों, सभी कर्मियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं व आम जनता ने भी संजीदगी से अपना कर्तव्य निभाया।

संकट की इस घड़ी में सहनशीलता व संवेदनशीलता के लिए सभी का योगदान हमेशा याद रहेगा। कहा कि अब कोविड 19 की वैक्सीन जल्द आने की संभावना है। लेकिन फिर भी सभी को जीवन से मिली इस सीख को आत्मसात रखने की ज़रूरत है।

99 फीसद बीमारी की संभावना कम कर देता है परहेज़: डीसी

उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए अपने पर्यावरण को बचाना होगा। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़, पहाड़, जीव की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है। जिला प्रशासन के साथ सरकार की भी पहल हो रही है कि जिले में चलने वाले क्रेशर पर लगाम लगाया जाए। धूलकण से होने वाली बीमारियां, ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रही हैं।

आने वाले पीढ़ी के लिए भी हम अपनी प्रकृतिक संसाधन को बचा कर रखें। उपायुक्त ने साफ तौर पर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। विशेष अतिथि वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पलिवाल ने कहा कि संकट की घड़ी से हम उभरने के करीब हैं। लेकिन हमने एहतियाती उपायों का दामन अभी छोड़ना नहीं है।  


संयोजक के रूप में एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण काल मे एनएसएस के कार्यों की जानकारी देते हुए सदस्यों की सराहना की। कहा कि एनएसएस छात्रों ने संकट के दौरान योद्धा बन कर काम किया।

खुद भी एहतियाती उपायों का पालन किया और लोगों को भी इसके लिए जागरूक व प्रेरित किया। मौके पर रिलायंस फाउंडेशन से कुणाल कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, शिक्षक डॉ. अनिल कुमार ठाकुर, डॉ. ध्रुव ज्योति सिंह, मरियन हेंब्रम, सैमी मरांडी,


धर्मेंद्र यादव, मिथिलेश मंजुल, मिथिलेश कुमार, डॉ. संतोष चौधुरी, भुवनेश्वर मांझी, दीपक कुमार दास, प्रकाश रंजन, प्रशांत भारती, नितिन कुमार, डेविड यादव, चन्द्रशेखर प्रामाणिक, घनश्याम, छात्र नायक लक्ष्मण मुर्मू, रंजन, चितरंजन रविदास, विकास मुर्मू, बिना टूडू, अलीशा हेंब्रम सहित दर्जनों मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "99 फीसद बीमारी की संभावना कम कर देता है परहेज़: डीसी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel