CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज घाट पर 140 किलो कि मछली जाल में फंसी, घाट पर लगी लोगों की भीड़


Sahibganj News : साहिबगंज जिले में एक मछली चर्चा का विषय बनी हुई है. साहिबगंज के कबूतर खोपी जनता घाट पर इस मछली को पकड़ा गया है. गंगा नदी में मछुआरों ने इस मछली को पकड़ा है. करीब एक क्विंटल चालीस किलोग्राम वजन की यह मछली बघार या बाघर प्रजाति की बताई जा रही है.

BREAKING: साहिबगंज घाट पर एक क्विंटल चालीस किलो कि मछली जाल में फंसी, घाट पर लगी लोगों की भीड़

इसकी कीमत को लेकर भी आसपास के इलाके में इस मछली की खूब चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक गंगा नदी में मछुआरे उस समय भौंचक्के रह गए जब उनके जाल में कोई भारी-भरकम सामान फंसा हुआ मालूम हुआ. बाद में पता चला कि यह कोई मछली है. बाहर निकालने पर मछुआरे वजन और साइज देखकर और चौंके.

देखने के लिए भीड़ उमड़ी

लगभग डेढ़ क्विंटल की मछली को देखने के लिए लोगों की वहां भीड़ उमड़ पड़ी. जिसे भी जानकारी मिली वह गंगा  नदी की तरफ दौड़ा. वहां मछली को देखने के लिए भारी भीड़ रही. इस बीच आसपास के मछली व्यापारियों को भी इसकी भनक लग गई.


वे भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय मछुआरे के अनुसार यह दुर्लभ प्रजाति की मछली है गंगा को शुद्ध रखने में यह मछली अहम भूमिका निभाती है. अभी तक मछली को सुरक्षित रखा गया है. इस संदर्भ में जलकर विभाग (फिशरी सोसायटी) से संपर्क साधने की कोशिश की गई ,पर संपर्क स्थापित नहीं हो सका.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
sanjay kumar dhiraj

0 Response to "साहिबगंज घाट पर 140 किलो कि मछली जाल में फंसी, घाट पर लगी लोगों की भीड़"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel