साहिबगंज की खिलाड़ी पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स लम्बी कूद में जीता रजत पदक


Sahibganj News : भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं असम एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में गोहाटी में आज से  आयोजित 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज पहले दिन खेल विभाग द्वारा साहेबगंज में संचालित बालिका डे बोर्डिंग केंद्र की प्रशिक्षु खिलाड़ी हुस्न आरा प्रवीण ने बालिका (16 वर्ष) आयु के लंबी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीत लिया है।

साहिबगंज की खिलाड़ी पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स लम्बी कूद में जीता रजत पदक

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में झारखण्ड, बिहार,नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार समेत मेजबान असम की टीम भाग ले रही है। बता दें कि हुस्न आरा प्रवीण पिछले वर्ष जूनियर नेशनल में कांस्य एवं स्कुल नेशनल में रजत पदक राज्य को दिला चुकी हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, जिला खेल पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सह राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग कोच के संयुक्त सचिव मोहम्मद बेलाल,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चंद्र घोष, सहित जिले के तमाम खेल प्रेमियों ने अपनी शुबकमनाएं दी हैं।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज की खिलाड़ी पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स लम्बी कूद में जीता रजत पदक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel