प्रेमी संग मिल पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस किया खुलासा
Ranchi : राजधानी रांची में पत्नी ने प्रेमी के संग मिल कर पति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रांची पुलिस द्वारा डेढ़ साल पहले हुई कार्तिक केसरी की हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी प्रीति केसरी को लोधमा से गिरफ्तार किया है.
प्रीति ने पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि आरोपित प्रीति केसरी ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले से उसका प्रेम प्रसंग लोधमा के अंकित केसरी के साथ चल रहा था.
पति ने जब इसका विरोध किया और प्रेमी से मिलना-जुलना बंद करा दिया, इसी वजह से प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या करदी. हत्या वाले दिन रांची से पिठोरिया लौटने के क्रम में कार्तिक की पल-पल की जानकारी वह हत्या के आरोपियों को व्हाट्सएप से दे रही थी.
बता दें प्रीति केसरी ने ही अपने पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि मामले में पूर्व में ही आरोपित अंकित केसरी और उसके दोस्त अधिवक्ता विशाल पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें 28 सितंबर 2019 की रात पिठौरिया के राशन डीलर कार्तिक केसरी की हत्या हुई थी.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "प्रेमी संग मिल पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस किया खुलासा"
Post a Comment