SBI SO Recruitment 2021: ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती


Job : उम्मीदवार 11 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं 
भारतीय स्टेट बैंक ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है,जिसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त 452 पदों पर उम्मीमदवारों की भर्ती की जाएगी.

SBI SO Recruitment 2021: ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती

इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 11 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in/careers पर या यहाँ विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. बैंक ने सभी विभागों में अलग अलग भर्ती के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं.

इन भर्तियों के लिए पहले चरण की प्रीलिम्स‍ परीक्षा फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है, जिसकी तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी. सभी पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गईं हैं. मैनेजर तथा डिप्टी  मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टैटिक्स, गणित या अर्थशास्त्र में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.


न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. MBA, MGDM या BTech की अतिरिक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्य‍ताएं उनके विभाग के अनुसार हैं जिसकी जानकारी उम्मीेदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
 
मैनेजर पदों के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष, डिप्टी मैनेजर पदों के लिए 21 से 35 वर्ष तथा असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 28 से 30 वर्ष है. इंजीनियर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तथा अन्य  पदों के लिए 38 वर्ष है. अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए चयन की प्रकिया भी अलग अलग है.


जून‍ियर मैनेजमेंट पदों का वेतन 23,700 से 42,020 तक है जबकि मिडिल मैनेजमेंट पदों पर 42,020 रुपये से 51,490 रुपये तक है. उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसे रिजल्टे जारी होने तक ऑपरेशनल रखना होगा.

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन  करने के लिए General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750/- रुपये का आवेदन शुल्कद जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मी दवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. विस्तृत जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "SBI SO Recruitment 2021: ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel