साहिबगज का प्रतिनिधित्व करेगी नामिता एवं अजीत घोष
Sahibganj News : साहिबगज का प्रतिनिधित्व करेगी एनएसएस की नामिता व अजीत कुमार घोष उधवा प्रखंड नेहरू युवा केंद्र से चयनित किए गए। राज्य स्तर पर चयनित होने से महाविद्यालय एवं जिले जिले खुशियों का माहौल है।
नए वर्ष मैं नई उम्मीद के साथ राज्य स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेगी नामिता और अजीत प्रतियोगिता 2021 के जनवरी माह में आयोजित होगी।
जिसमें पूरे झारखंड के सभी जिले से प्रतिभागी भाग लेंगे प्रतियोगिता का एक ही मकसद है आम युवाओं में विभिन्न समस्याओं को लेकर उनकी उनके विचार उनका समाधान कैसे हो? साथ हीं उनकी भागीदारी कैसे हो 18 से 25 वर्ष आयु के युवाओं के लिए यह एक अच्छा प्रयास है।
नए वर्ष में नामिता अजीत साहिबगंज के लिए तो कोरोना काल के संकट में खुशी का संदेश दिया है। एनएसएस के नोडल अधिकारी सर राज्यपाल मनोनीत सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए एवं जिले के लिए गर्व का विषय है नमिता एवं अजीत कुमार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्राचार्य विनोद कुमार सहित शिक्षक व छात्र में खुशी एवं गर्व का गर्व महसूस कर रहे हैं। महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों के रुचि एवं उनके विभिन्न प्रतिभाओं को तराशने का काम महाविद्यालय के एनएसएस के द्वारा किया जा रहा है।
समान अवसर सभी को दिया जा रहा है ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में चाहे वह भाषण प्रतियोगिता हो पेंटिंग प्रतियोगिता हो सामाजिक सरोकार का की बात हो समाज सेवा की बात हो स्वच्छता की बात हो पर्यावरण एवं
महिला सशक्तिकरण की बात हो सभी गतिविधियों में छात्रों का विशेष योगदान रहता है और उन्हें समान अवसर देकर उनका मार्गदर्शन शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है ताकि एक जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील इंसान बनकर समाज एवं राष्ट्र का सेवा कर पाए।
0 Response to "साहिबगज का प्रतिनिधित्व करेगी नामिता एवं अजीत घोष"
Post a Comment