एक दिन की थाना प्रभारी बनी 13 वर्षीय अंजली कुमारी
Bihar : भारत में लड़कियों को देवी का दर्जा दिया गया है. उनके सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं भी चलाई जाती है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले उत्तराखंड में एक लड़की को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
इसी तर्ज पर बिहार के बेगूसराय में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहाँ अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी 13 वर्षीय अंजली कुमारी को एक दिन के लिए बलिया थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया. 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ये कदम उठाया गया.
बता दें कि अंजली कुमारी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में मैसेज जाएगा कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. बताते चलें की बिहार में जहाँ पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है.
वहीँ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है. वहीँ एक दिन का थानेदार बनाये जाने के बाद अंजली कुमारी ने कहा कि वे बहुत खुश हैं. और समाज को मैसेज देना चाहती हैं कि और भी लड़कियां आगे बढ़ें. वे भी कुछ कर सकती हैं.
0 Response to "एक दिन की थाना प्रभारी बनी 13 वर्षीय अंजली कुमारी"
Post a Comment