2 मिनट का मौन धारण कर उपायुक्त समेत समाहरणालय कर्मियों ने बापू को किया याद
Sahibganj News : महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर उपायुक्त राम निवास यादव ने गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया।
साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर समाहरणालय स्थित सभागार में भी उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मरण में 2 मिनट का मौन धारण किया एवं उपायुक्त समेत सभी वरीय पदाधिकारियों एवं समाहरणालय कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष गांधी जी की पुण्यतिथि, शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। देश और दुनिया आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर शहीद दिवस के रूप में याद करता है।
सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले महात्मा गांधी पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा की एक सरकारी कर्मी होने के नाते हम सबको बापू के विचारों का अनुसरण करते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए।
उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों एवं कर्मियों से बापू के विचारों एवं आदर्शों को अपने जीवन में चरितार्थ करने को कहा एवं उपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के विचारों से संबंधित अपने- अपने अनुभव साझा करते हुए अपने विचार भी प्रकट किए।
शहीद को नमन
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने शहीद कुंदन कुमार ओझा, शहीद कुलदीप उरांव, शहीद मुन्ना यादव की शहादत को याद करते हुए उनका स्मरण किया एवं कहा कि साहिबगंज जिला एवं पूरा देश इन सपूतों को हमेशा याद रखेगा। जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी।उन्होंने कहा- शहीद दिवस के अवसर पर हम सब यह प्रण लेते हैं कि अपने देश की अखंडता के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे एवं सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में उपायुक्त ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि देश की सबसे ऊंची घाटी पर जब चीन, भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा होता है, तब हमारे जवान न्यूनतम 50 डिग्री में हमारे देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं।
इसलिए हम यहां सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा आज शहीद दिवस पर हम उन वीर सपूत जवानों को नमन करते हैं। जिनके कारण हम अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं।
0 Response to "2 मिनट का मौन धारण कर उपायुक्त समेत समाहरणालय कर्मियों ने बापू को किया याद"
Post a Comment