भागलपुर में अब बनेंगे 6 नए पावर सब स्टेशन


भागलपुर : शहर में बनने वाले 6 नए पावर सब-स्टेशन से बिजली संकट नहीं होगा। आंधी-तूफान में भी लगातार बिजली मिलेगी। इसके लिए चार सब-स्टेशन को काम चल रह है। अब पांचवें सब-स्टेशन का रास्ता भी साफ हो गया। मेडिकल कॉलेज के पास मिली जमीन पर नया गैस इंसुलेटेड पावर सब-स्टेशन बनेगा। हालांकि अब भी एक सब-स्टेशन के लिए जमीन नहीं मिली है।


मेडिकल कॉलेज और टीएनबी कॉलेजिएट के पास जमीन न मिलने से काम शुरू नहीं हो सका था। 10 दिन पहले मेडिकल कॉलेज के पास जमीन मिली तो अब काम शुरू करने की तैयारी है। यहां 8.50 करोड़ से गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बनेगा। बिजली कंपनी का दावा है कि चारों निर्माणाधीन सब-स्टेशन मार्च तक तैयार हो जाएंगे।

टीएनबी कॉलिजिएट के पास यह प्रस्तावित है। यहां जमीन के लिए डीईओ को पत्र भेजा गया था। लेकिन अब तक जमीन नहीं मिल सकी। दरअसल, नाथनगर, भीखनपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज और लोदीपुर में एक साल से पावर सब स्टेशन बनाने का काम चल रहा है।

मेडिकल कॉलेज के पास स्वास्थ्य विभाग ने जमीन उपलब्ध करा दी है। सालभर में पावर सब स्टेशन बन जाएगा। 8.50 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर टाटा प्रोजेक्ट काम करेगा। अब टीएनबी कॉलेजिएट के पास जगह मिलना बाकी है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
sanjay kumar dhiraj

0 Response to "भागलपुर में अब बनेंगे 6 नए पावर सब स्टेशन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel