भागलपुर में अब बनेंगे 6 नए पावर सब स्टेशन
भागलपुर : शहर में बनने वाले 6 नए पावर सब-स्टेशन से बिजली संकट नहीं होगा। आंधी-तूफान में भी लगातार बिजली मिलेगी। इसके लिए चार सब-स्टेशन को काम चल रह है। अब पांचवें सब-स्टेशन का रास्ता भी साफ हो गया। मेडिकल कॉलेज के पास मिली जमीन पर नया गैस इंसुलेटेड पावर सब-स्टेशन बनेगा। हालांकि अब भी एक सब-स्टेशन के लिए जमीन नहीं मिली है।
टीएनबी कॉलिजिएट के पास यह प्रस्तावित है। यहां जमीन के लिए डीईओ को पत्र भेजा गया था। लेकिन अब तक जमीन नहीं मिल सकी। दरअसल, नाथनगर, भीखनपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज और लोदीपुर में एक साल से पावर सब स्टेशन बनाने का काम चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज के पास स्वास्थ्य विभाग ने जमीन उपलब्ध करा दी है। सालभर में पावर सब स्टेशन बन जाएगा। 8.50 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर टाटा प्रोजेक्ट काम करेगा। अब टीएनबी कॉलेजिएट के पास जगह मिलना बाकी है।
0 Response to "भागलपुर में अब बनेंगे 6 नए पावर सब स्टेशन"
Post a Comment