भागलपुर की इंजिनियर बेटी को गूगल की ओर से 60 लाख का पैकेज
भागलपुर :-- विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने भागलपुर जिले के सुल्तानगंज की शालिनी झा को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने का अवसर दिया है। गूगल में चयनित होने वाली शालिनी भागलपुर जिले की पहली बेटी हैं। महज 21 वर्षीया शालिनी को गूगल ने 60 लाख का पैकेज दिया है। शालिनी स्थानीय मुरारका महाविद्यालय के रसायन विभागाध्यक्ष रहे स्व. प्रो.उमेश्वर झा की पौत्री एवं कामेश्वर झा की पुत्री हैं।
उन्होंने बताया कि ऑफ कैंपस प्रयास करके गूगल में उनके करियर पोर्टल के द्वारा अप्लाई किया। सात राउंड इंटरव्यू हुए। इंटरव्यू के परिणाम और उनके अनुभव व शिक्षा के आधार पर उन्हें गूगल इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए 60 लाख रुपये वार्षिक पैकेज का ऑफर मिला है। शालिनी ने कहा कि उन्होंने अभी इसे ज्वाइन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बीटेक की पढ़ाई पूरी करके जुलाई 2021 वे गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन करेंगी।
0 Response to "भागलपुर की इंजिनियर बेटी को गूगल की ओर से 60 लाख का पैकेज"
Post a Comment