शराब तस्करी के लिए ट्रक में बना रखा था बॉक्स, पुलिस ने दबोचा
Ranchi : डाल्टेनगंज रोड के चंदवा के वन क्षेत्र स्थित नाका नंबर 1 के पास से पुलिस ने मंगलवार की शाम 407 ट्रक को पकड़ा। इसमें से 1,150 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब को छिपाकर ले जाने के लिए ट्रक के फर्श में बॉक्स बनाया गया था। इसी बॉक्स में शराब की बोतलें रखी हुई थीं। गिरफ्तार ड्राइवर रांची निवासी अशरफ अली अंसारी ने पुलिस को बताया कि शराब को रांची से बिहार ले जाया जा रहा था।
थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की तस्करी के लिए एक ट्रक चंदवा थाना क्षेत्र से होकर निकलने वाला है।
0 Response to "शराब तस्करी के लिए ट्रक में बना रखा था बॉक्स, पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment