एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा किशोरी बालिका कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्वयंसेवी संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत बावरला में किशोरी बालिका कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान व एजुकेट गर्ल्स के संस्था प्रधान के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्थानीय प्रधानाचार्य ने बालक बालिका को समान अवसर देने की बात की। स्वयंसेवी संस्था के प्रधान ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व राज्य सरकार की योजना से जोड़ने की बात बताई। Educate girls स्वयंसेवक- छतरा राम मेघवाल ने बालिका शिक्षा बढ़ावा दिए गए कार्य को बताया गया।
इस अवसर पर- प्रकाश कुमार -प्रधानाचार्य नारायण लाल -अध्यापक ओमप्रकाश- फील्ड कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार उमेश सिंह धीमाराम मांगीलाल रिडमल राम अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा किशोरी बालिका कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
Post a Comment