सिद्धो - कान्हु विश्वविद्यालय कुलपति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
साहिबगंज : अपनी दो दिवसीय दौरे पर आईं सिद्धो - कान्हु विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज ने सोमवार की सुबह साहेबगज महाविद्यालय साहेबगज का निरीक्षण किया। मुख्य द्वार पर आदिवासी छात्रावास की लड़कियों द्वारा संताली परम्परा एवं रीति - रिवाज के अनुसार उनका स्वागत किया गया।
वहीं डॉ. राहुल कुमार संतोष के नेतृत्व में सीनियर, शंकर यादव के मार्गदर्शन में एनसीसी की ओर से स्वागत व गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्री मती मिंज ने शिक्षक कर्मियों, छात्रों से अलग-अलग शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए उनकी समस्याएं सुनी और समस्या के समाधान का भरोसा दिया।
उन्होंने वैसे शैक्षणिक पिछड़े छात्र - छात्रों के लिए रिमेडियल क्लास की व्यवस्था के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों को हिदायत दी, और कहा कि वैसे छात्र- छात्राएं जो किसी कारणवश पाठ्यक्रम एवं पठन-पाठन में पीछे रह जाते हैं , या ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। उनके लिए अतिरिक्त क्लास विषय वार चलाकर छात्रों को मुख्य धारा में लाने की मदद करें।
आगे उन्होंने कहा कि रिमेडिक्ल क्लास का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा, ताकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व राज्य सरकार मानव संसाधन होते हुए विश्वविद्यालय से स्वीकृति कराई जा सकें। वहीं कुलपति ने विषयवार जानकारी भी ली।
जहां डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने प्रयोगशाला अपडेट व उपकरण अद्यतन तथा कोविड- 19 के बाद पठन- पाठन प्रारंभ करने के लिए कुलपति से निवेदन किया। वहीं इतिहास, हिंदी, राजनीति, अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान के शिक्षक प्रो. मरियम हेम्ब्रम ने छात्रों के फॉर्म भरने के नाम या अन्य त्रुटि दूर करने , एवं डॉ. अनूप कुमार साह ,डॉ. संजीव कुमार सिंह ,डॉ. सिदाम सिंह मुंडा ने भी अन्य जानकारी कुलपति को दी।
इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने कुलपति को शाल व डायरी देकर उनका सम्मान किया। कुलपति ने महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों की एक बैठक करने पर बल देते हुए कहा कि वैसे पूर्ववर्ती छात्र जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे पद पर काबिज हैं, हमें उनके अनुभव व प्लेसमेंट में मदद लेने की आवशयकता है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने प्रत्येक छात्र- छात्रा व आम जनों से अपने जीवन में पेड़ लगाने एवं उन्हें सुरक्षित रखने की अपील की। इस अवसर पर एनएसएस की ओर से महाविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज, प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार , एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण भी किया, और प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि पेड़ प्राणवायु हैं। मानवजीवन के लिए पेड़ लगाएं, हरियाली लाएं। वहीं डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक रविवार को हम कम से कम हम दो पेड़ अवश्य लगाएं तथा अपने वातावरण को शुद्ध रखें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र मरांडी, चितरंजन रविदास, छोटू पासवान, मनवेल सोरेन, सुषमा टुडू , प्रीफेक्ट वृक्षारोपण में एनएसएस की मानसी कुमारी, साहिबा, प्रवीण, सोनम कुमारी, राहुल कुमार, साहब, साहिल, कन्हैया रविदास, दीपांजलि कुमारी, चांदनी खातून, अमन कुमार होली, आस्था मिश्रा एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं सहित एनएसएस वालंटियर उपस्थित थे।
साथ ही एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर शंकर कुमार यादव, सीनियर कैडेट अंगद कुमार यादव, कमलेश कुमार मंडल, रामकुमार यादव, बासुदेव मंडल, संजीत कुमार यादव, जुली कुमारी, पूजा कुमारी, सारिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रूपा कुमारी, दीपाली कुमारी, नरगिस खातून, अनिशा कुमारी, आेमल मंडल और जूनियर कैडेट सभी मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सिद्धो - कान्हु विश्वविद्यालय कुलपति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर"
Post a Comment