हर विद्यालय समाज एवं देश का गौरव होता है:- रामावतार साहू
साहिबगंज : शहर के चौक बाजार स्थित जमुनादास - केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद की एक बैठक विभाग निरीक्षक विद्या विकास समिति झारखंड प्रदेश के रामअवतार साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे। विभाग निरीक्षक श्री साहू ने मौके पर कहा कि कोई भी विद्यालय सिर्फ छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का गौरव नहीं होता, बल्कि यह पूरे समाज एवं देश का गौरव होता है।
इस महान उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें अपने आप को समर्पित करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के पूर्व छात्र - छात्राओं को अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण हेतु टोलियों को सहयोग करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद प्रमुख, आचार्य अमित कुमार, भैया शुभम कुमार केसरी, भैया अमृत कुमार, भैया आदित्य, भैया आदर्श कुमार ओझा, बहन खुशी कुमारी, बहन दिव्यांजलि आर्या, बहन ईशा सिन्हा, बहन स्वाति प्रिया, बहन रितिका आदि की उपस्थिति रही।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "हर विद्यालय समाज एवं देश का गौरव होता है:- रामावतार साहू"
Post a Comment