सावधान आपके सिलेंडर में कहीं एलपीजी गैस कम तो नहीं?


साहिबगंज: आप भी ध्यान दें की  कहीं आपके घर पहुंचने वाले गैस सिलेंडरों में दो से चार किलो तक कम गैस तो नही दी जा रही है। यदि हां तो इसकी शिकायत आप जिला कंस्यूमर फॉर्म,या नजदीकी थाना में अवश्य करें,क्योंकि मैं आपको बता दूं की इन दिनों जिले के बरहेट बजार मे व्हट्सऐप्प के माध्यम से एक  वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

सावधान आपके सिलेंडर में कहीं  एलपीजी गैस कम तो नहीं?

जिसमें दिखाया गया है की बरहेट इंडियन गैस एजेंसी से लाए गए सिलेंडरों में 4 से 5 किलो तक गैस कम पाया गया है। वहीं यह वायरल वीडियो कोसमा बरहेट का बताया जा रहा है। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो गैस एजेंसी के मालिक ने अनभिज्ञ बनते हुए कहा कि मुझे इसकी जानकरी नहीं है।इस पर जांच पड़ताल की जायेगी तब ही कुछ बता पायेंगे। 

वहीं प्रखंड के उपभोक्ताओ ने जिला खाद्य अधिकारी,एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी  मिथलेश झा सहित नापतौल विभाग से इसकी शिकायत करने की बात कही है।भाजपा नेता संजय मंडल ने ऐसे वितरक के ऊपर उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई करने की माँग की है।

By: संजय कुमार धीरज  

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to " सावधान आपके सिलेंडर में कहीं एलपीजी गैस कम तो नहीं?"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel