गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बोले - घर चलाएं या गैस भरवाएं


रहेट : आदिवासी बहुल क्षेत्र के कई ऐसे परिवार जो फिर से  घरेलू गैस से लकड़ी जलाने के के लिए विवश हैं।
रसोई गैस यानी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर सहित सभी श्रेणियों में हुई है.

Increased price of gas cylinder, beneficiaries of Ujjwala scheme said - run home or get gas filled

एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम होने का नाम भी नही ले रही है. ऐसे में बरहेट क्षेत्र के आदिवासी बहुल गाँवो में कई परिवार ऐसे हैं, जो फिर से चूल्हे पर लौट आए हैं.

वही आदिवासी बहुल गाँव के आदिम जनजाति व आदिवासी समुदाय के साथ मुस्लिम लोग फिर से चूल्हा जलाने को मजबूर हो गए हैं. उज्जवला में मिले चूल्हे और सिलेंडर को हफ्ते दस दिन में साफ कर लेते हैं.

वे मजदूरी करते हैं। इस महामारी और लॉकडाउन में सभी के आजीविका में कमी आई है जहां दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं वहां इतने दामों पर गैस कैसे भरें वही सोमवार को इंडियन अंजू गैस एजेंसी के बाहर गैस भरवाने आए क्षेत्र के दीपक कुमार (काल्पनिक नाम) का कहना है कि महंगाई में सिलेंडर भरवाना उनके बस की बात नहीं है.

फिर भी आज कही से उधार लेकर गेस भरवा रहे है वही इस बार गेस का दाम 866.50 है जहा सब्सिडी के  नाम पर मात्र 37 रुपया ही वापस मिलता है. ऐसे मे घर चलाएं या गैस भरवाएं. सिलेंडर भरवाएं तो चूल्हा काम में आए.


एक महिला ने बताई की गैस के चूल्हे पर खाना बनाते हैं तो अच्छा रहता है. लकड़ी वाले चूल्हे पर धुंआ लगता है. पैसे नहीं है इसीलिए क्षेत्र के बहुत ऐसे परिवार सिलेंडर नहीं भरवाया रहे है. उज्जवला योजना के सभी लाभार्थीयो ने सरकार से गेस के दामो मे कम करने की निवेदन किए हैं.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बोले - घर चलाएं या गैस भरवाएं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel