राम मंदिर निर्माण हेतु विधायक अनंत ओझा ने भी किया निधि संग्रह
Sahibganj News : अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोभनपुर भट्टा से श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी पंचायतों में बनाए गए पंचायत संग्रह कमेटी के सदस्यों को कूपन सौंपा गया।
वहीं शोभनपुर भट्टा में राम मंदिर के लिए निधि का संग्रह किया गया। नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह ने बताया कि संग्रह समिती को 10 रूपया से लेकर 1000 रुपैया तक का कूपन दिया गया है। कमेटी द्वारा हर हिंदू परिवार के घर जाकर कम से कम ₹10 का कूपन देकर निधि का संग्रह करेंगे,
जबकि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि पहले दिन शोभनपुर भट्टा में 17 हजार रुपए से अधिक का संग्रह हुआ है। इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, कुमारी गरिमा, सुनील टाइगर, संजय मंडल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राम मंदिर निर्माण हेतु विधायक अनंत ओझा ने भी किया निधि संग्रह"
Post a Comment