पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया 14 हजार मास्क


साहिबगंज : स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा हेतु पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा 14 हजार N95 मास्क उपायुक्त रामनिवास यादव को  उपलब्ध कराया गया। जिला परिवर्तन प्रबंधक ने जानकारी दी है कि मास्क वितरण का उद्देश्य जिला के जमीनी स्तर पर कार्यरत कोरोना योद्धाओं के लिए पिरामल स्वास्थ्य की ओर से उपलब्ध कराया गया है।

पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया 14 हजार मास्क

बाद में इस मास्क को उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से यह मास्क एएनएम, सहिया तथा आंगनबाड़ी कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था द्वारा कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को जागरूक भी किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पिरामल संस्था द्वारा सिविल सर्जन डॉ. डीएन सिंह को भी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए N-95 मास्क उपलब्ध कराया गया है। उपायुक्त ने पिरामल संस्था के प्रबंधक से कहा की स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोनावायरस से बचाव में काफी सहायता की है एवं इसी कारण हमारा जिला अभी तक कोविड-19 से काफ़ी हद तक सुरक्षित रह पाया है।

इसलिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को पहली प्राथमिकता देते हुए कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिरामल संस्था ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर अभी तक अच्छा कार्य किया है एवं अपना सहयोग दिया है।

इसके लिए उन्हें धन्यवाद देने की आवश्यकता है तथा वह आशा करते हैं कि आगे भी संस्था एवं जिला प्रशासन के बीच ऐसे ही समन्वय स्थापित रहेगा। हम एक दूसरे के सहयोग से जिले की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया 14 हजार मास्क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel