अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग को लाभ मिले


साहिबगंज : नये परिसदन में झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति द्वारा विगत 3 वर्षों का योजनावार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सभापति सह बोरियो  विधायक लोबिन हेंब्रम एवं उप सभापति नमन विक्सल बोगाडी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण से संबंधित कार्यो एवं योजनाओं का विभागीय पदाधिकारियों द्वारा योजना वार समीक्षा की गई।

अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग को लाभ मिले

इस दौरान पदाधिकारियों से वित्तीय वर्ष (2017-18, 2018-19, 2019-20) में ली गयी योजनाओं के  लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई तथा जिन योजनाओं में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी थी उनसे संबंधित कारणों पर चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान सभापति एवं उप सभापति ने विभागीय पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए संचालित हो रहे योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं असहाय, पिछड़ा एवं गरीबों के लिए चलाए जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं को उन ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए दृढ़ता से कार्य करने को कहा।

समीक्षा बैठक के बाद जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रगती की स्थिति का जायज़ा लेने हेतु स्थल भ्रमण एवं निरीक्षण भी किया गया। बैठक में झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति सह बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, उप सभापति नमन विक्सल बोगाडी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग को लाभ मिले"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel