ट्रैक्टर व टेंपो में भिड़ंत: ट्रैक्टर जब्त, और कुत्ते के कारण चालक जख्मी


साहिबगंज - मुफस्सिल थाना अंतर्गत डीहारी गांव के हनुमान मंदिर के  समीप साहिबगंज की ओर से आ रही स्टोन चिप्स ओवरलोड ट्रैक्टर के चालक मनोज यादव (घोघा, बिहार) शराब के नशे में मिर्ज़ाचौकी की तरफ से आ रही सवारी से खचाखच भरी टेंपो को धक्का मार दिया। जिसके कारण टेम्पु में सवार कई यात्री को मामली चोटें आई है।    
ट्रैक्टर व टेंपो में भिड़ंत: ट्रैक्टर जब्त, और कुत्ते के कारण चालक जख्मी

घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवरुद्ध सड़क को जेसीबी के सहारे जाम को हटवाया व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया,और आगे की काररवाई में जुट गए।

वहीं सड़क हादसा की दूसरी घटना में मिर्जाचौकी गांधीनगर मोड़ के समीप, सड़क पर मोटरसाइकिल चालक के सामने कुत्ता आ जाने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और गिरकर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में मोटरसाइकिल चालक सुरज कुमार पंडित (पकड़िया) को मिर्जाचौकी के एक  निजि क्लिनिक में भर्ती करा कर इसकी सूचना घायल के परिजनो को दी।

जानकारी अनुसार चालक अपने दो साथी के साथ दाढ़ी सेविंग कराने हेतु मिर्जाचौकी आ रहा था, तभी मोटरसाइकिल चालक  के सामने कुत्ता आ जाने से अपना नियंत्रण खो बैठा। मौके पर ही कुत्ते की मौत हो गई। उनके दो साथी दीपक पंडित व किशन पंडित को हल्की चोटें आई है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "ट्रैक्टर व टेंपो में भिड़ंत: ट्रैक्टर जब्त, और कुत्ते के कारण चालक जख्मी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel