बिहार बोर्ड परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा, यहाँ देखें एग्जाम डेट
Bihar : 10वीं 12वीं की परीक्षा लिए 27 Jan से ही जिलों में रहेंगे अफसर , सभी नामित नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित जिले में 27 जनवरी को अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक होगी।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा एक से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने आदेश जारी किया कि राज्यभर में इंटर मीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी 27 जनवरी से ही अपने प्रभार के जिलों में कैम्प करेंगे। निदेशक प्रशासन ने आदेश में कहा है कि सभी नामित नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित जिले में 27 जनवरी को अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक,
-दसवीं की बोर्ड (मैट्रिक) परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होनी है।
0 Response to " बिहार बोर्ड परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा, यहाँ देखें एग्जाम डेट"
Post a Comment