निधि समर्पण के रूप में दिया 21,1,11 रुपए का चंदा
साहिबगंज : पूरे देश मे चल रहे श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के आज दस दिनों बाद भी साहिबगंज जिला में अभियान जारी है। यह अभियान लगातार राम के सेवक हनुमान के रूप में लगे भक्तो द्वारा पूरा 40 दिन तक चलने वाला है।
इसी कड़ी में जिला प्रचार प्रमुख अंकित शर्राफ ने मंगलवार को बताया कि महाराजपुर के कार्यकर्ता ओमल कुमार ने महाराजपुर के सामान्य व्यवसायी व संघ विचारधारा रखने वाले समाजसेवी बजरंगी प्रसाद महतो से जब समर्पण के लिये कहा तो उन्होंने तुरंत ऑनलाइन 21,1,11/- का निधि समर्पण श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समर्पित किया।
जो सीधा राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में चला गया। साथ ही साथ उसकी रसीद भी उनको केंद्र के माध्यम से भेज दिया गया है। बजरंगी प्रसाद महतो ने कहा कि, समर्पण एक रुपया हो या एक लाख। शुद्ध मन के भाव से किया गया समर्पण ही महत्व रखता है।
इसी प्रकार का सहयोग समाज के हर वर्ग के लोग अपने - अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रतिदिन कर रहे हैं। विशेष बात यह है की इसमें एक भी घर छूटने वाला नही है। कार्यकर्ता हर एक घर मे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उस मंदिर के निर्माण में हर घर का अंश जा सके।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "निधि समर्पण के रूप में दिया 21,1,11 रुपए का चंदा"
Post a Comment