बिहार विधानसभा की नई प्रेस सलाहकार समिति का हुआ गठन
पटना: बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति वर्ष 2020-2021 का गठन कर दिया गया है। इसमें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सभापति बनाया गया है। स्पीकर समेत कुल 15 सदस्य हैं। समिति में उप सभापति का पद हिंदुस्तान अखबार के समन्वय संपादक विनोद बंधु को दिया गया है।
9 विशेष आमंत्रि सदस्य भी बनाए गए हैं। इनमें हिंदुस्तान के आशीष कुमार मिश्र, आजतक के सुजीत कुमार झा, एबीपी न्यूज के प्रकाश कुमार, इंडिया टीवी के नीतीश चंद्रा, पांचजन्य के संजीव कुमार, आज अखबार के नरेंद्र सिंह आदित्य, कशिश न्यूज चैनल से संतोष कुमार सिंह, स्वत्व से कृष्णकांत ओझा और सहारा समय बिहार- झारखंड से मृत्युंजय कुमार शामिल हैं।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बिहार विधानसभा की नई प्रेस सलाहकार समिति का हुआ गठन "
Post a Comment