राम जन्मभूमि तीर्थ के बैनर तले आरएसएस का कार्यशाला संपन्न
साहिबगंज :-- श्री राम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में बैठक सह कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुआ।
विभाग कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठन विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, सरस्वती शिशु मंदिर के अलावा करीब दर्जनभर अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भवन निर्माण में प्रत्येक घर से आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित अभियान का शुभारंभ 15 जनवरी को प्रारंभ होगा जो विश्व का सबसे बड़ा धर्म संग्रह अभियान के रूप में दर्ज होगा, जिसे लेकर मंगलवार को विभागीय कार्यशाला सह बैठक में साहिबगंज एवं पाकुड़ के कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से विभाग संघ चालक विजय कुमार, विहिप के प्रदेश मंत्री विजेंद्र शाह, राकेश लाल, दिलीप कुमार, विहिप के सह मंत्री वीरेंद्र यादव, विभाग कार्यवाहक डॉ. राजकुमार, भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष पांचू सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री केके भगत,नगर कार्यवाहक सौरभ चटर्जी,टिंकू शुक्ला रेणुका मुर्मू के अतिरिक्त विभिन्न अनुषांगिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " राम जन्मभूमि तीर्थ के बैनर तले आरएसएस का कार्यशाला संपन्न"
Post a Comment