लगातार हो रही प्रवासी पक्षियों की मौत, डरे हुए हैं लोग
बोकारो: जिले के गोमिया में प्रवासी पक्षियों के मरने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में बॉडीया उत्तरी पंचायत में 4 विदेशी पक्षियों का मौत की खबर से सनसनी फैल गई है। इन पक्षियों की भी मौत तड़पकर और मुंह से खून निकलने से हुई है। ग्रामीणों ने उन्हें दफना दिया है।
इस बारे में पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि जब तक किसी पक्षी के स्वैब की जांच नहीं हो जाती है, बीमारी की पुष्टि करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। कच्चे मांस और अंडा खाने से परहेज करना करनी चाहिए।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " लगातार हो रही प्रवासी पक्षियों की मौत, डरे हुए हैं लोग"
Post a Comment