साहिबगंज: "गंगा समग्र" द्वारा किया गया गंगा घाटों की सफाई
साहिबगंज : गंगा समग्र के तहत हेल्पिंग हैंड ग्रुप के युवाओं द्वारा रविवार को "गंगा के नाम अभियान" के तहत स्थानीय मुक्तेश्वर धाम घाट की सफाई की गई।
बता दें कि हेल्पिंग हैंड ग्रुप के इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को संपूर्ण गंगा तट का सफाई अभियान चलाया जाता है। गंगा आरती की जाती है, और वहां गंगा मैया में स्नान करने वाले लोगों को गंगा की स्वच्छता बरकरार रखने के लिए प्रेरित भी किया जाता है।
इसी क्रम में आज का सफाई अभियान, गंगा समग्र के प्रांत संयोजक डॉ. देवव्रत, डॉक्टर सुरेन्द्र नाथ तिवारी,
रोशन कानोड़िया और हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
मौके पर गांगा समग्र के सदस्यों में, अमृता तिवारी, मानसी कुमारी, मानवी नित्य, रेणुका प्रसाद, डॉक्टर ममता विद्यार्थी, कुमार दीपांशु, आकाशदीप, मो. टीपू सुल्तान, मोहित गुप्ता, मनीष गुप्ता, शुभम चौरसिया, कारण सिंह, उज्ज्वल उपाध्याय, रोहित कुमार और ग्रुप के संस्थापक अन्नपूर्णा कुमारी और अभिदीपेश, प्रशांत सागर उपस्थित थे।
गंगा समग्र के प्रांत संयोजक डॉ. देवव्रत ने सभी नागरिकों से हर रविवार इस कार्यक्रम में जुड़ने कि अपील की है, और गंगा मां की सफाई अभियान में अपना योगदान देने का आह्वाहन किया है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज: "गंगा समग्र" द्वारा किया गया गंगा घाटों की सफाई"
Post a Comment