साहिबगंज : 132/33 केवी तथा 132 केवी ग्रिड का CM ने किया शिलान्यास
Sahibganj News : मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने बरहेट प्रखण्ड का दौरा किया जहां स्थित +2 उत्क्रमित दामिनी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आगमन हुआ। जहां सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री सोरेन, मंत्री ग्रामीण विकास आलमगीर आलम, सांसद विजय हांसदा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात झारखंड के गांव- गांव तक विधुत आपूर्ति के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 70 करोड़ की लागत से बनने वाले 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) तथा 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) संचरण लाइन का शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने पतना हिरणपुर के छह किलोमीटर में गुमानी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास,
तकनीकी सुविधाओं से लैस मॉडल स्कूल बरहेट साहिबगंज का ऑनलाइन उद्घाटन एवं कस्तूरवा गांधी बालिका उच्च विद्यालय भवन बरहेट का भी उद्घाटन किया।
तकनीकी सुविधाओं से लैस मॉडल स्कूल बरहेट साहिबगंज का ऑनलाइन उद्घाटन एवं कस्तूरवा गांधी बालिका उच्च विद्यालय भवन बरहेट का भी उद्घाटन किया।
इसके अतिरिक्त साहिबगंज तथा गोड्डा अंतर्गत विभिन्न विकास योजना का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बरहेट प्रखण्ड से प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभुकों, अनुसूया देवी एवं सूरज मरांडी, बीएसएएवाय के दो लाभुकों,वन पट्टा के अधीन दो लाभुक, फ़ुछु किस्कू एवं अन्य एक को, एक लाभुक राकेश मोदी को पीएमईजीपी(कृषि ऋण),का लाभ दिया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों अनिता सोरेन सेविका, सहायिका मिरु किस्कू को चयन प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही बरहेट प्रखण्ड के दो लाभुकों को कन्यादान योजना अंतर्गत सुकुर मुनि पहाड़िन एवं एक अन्य को,लाभ भी प्रदान किया गया।
साथ ही बुआरीजोर प्रखण्ड से दो लाभुकों के बीच प्रधानी पट्टा वृद्धा पेंशन योजना अन्तर्गत, तालमय मराण्डी और धीबा बसकी, ग्रीन राशन कार्ड योजना अंतर्गत धर्मा पहाड़िया एवं कालिया पहाड़िया लाभुक को लाभ तथा जेएसएलपीएस अन्तर्गत केस लोन लिंकेज के तहत कोमल देवी, साँझली देवी, लाभुकों को भी लाभान्वित किया गया।
वहीं सुंदरपहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत भी लाभुको को प्रधानी पट्टा,सामुदायिक वन अधिकार पट्टा रवींद्रनाथ मराण्डी को फूलो झाओ योजना के अंतर्गत पर्य देवी और जोवा टुडू, सोनाली मरांडी को एवं सामुदायिक निवेश निधि के तहत तालमय हेंब्रम एवं एक अन्य को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त श्री राम निवास यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, राजमहल सांसद विजय हांसदा,प्रधान सचिव ऊर्जा विभा अविनाश कुमार, प्रेस सलाहकार अभिषेक चौबे तथा विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को धन्यवाद देते हुए उन्हें मोमेंटो प्रदान किया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज : 132/33 केवी तथा 132 केवी ग्रिड का CM ने किया शिलान्यास"
Post a Comment