साहिबगंज:सरस्वती विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण डालमिया का निधन
साहिबगंज : शहर के जमुनादास-केदारनाथ चौधरी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण डालमिया का हृदय गति रुक जाने से भागलपुर के निजी क्लीनिक में देहांत हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निधन से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल एवं मर्माहत है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में समिति के संरक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह, सचिव डॉ. विजय कुमार, सह सचिव आनंद प्रसाद मोदी, उपाध्यक्ष डॉक्टर मृदुला सिन्हा, रितेश कुमार चौधरी, सदस्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार दास,
श्रीनिवास ओझा , संजय कुमार दीवान,
अंकित श्रॉफ, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश मिश्रा, आचार्य अमित कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर, दिलीप पासवान, संजय कुमार, अजय कुमार, राघव कृष्ण, अजीत कुमार मालवीय, सुनील पंडित, दीपक पंडित, आचार्य किरण गुप्ता, अर्चना वर्मा, निर्मला कुमारी, लिपिक राम सिंह, ज्योति कुमारी, स्नेहा भारद्वाज, सारिका कुमारी, क्रिस्टीना मुर्मू एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " साहिबगंज:सरस्वती विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण डालमिया का निधन"
Post a Comment