साहिबगंज: उप-स्वास्थ्य केंद्र बीमार, कैसे मिले लोगों को उपचार
साहिबगंज : जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत सनमनी गांव का उप स्वस्थ केंद्र विगत कई सालों से बीमार है। जहां सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को निशुल्क उपचार कराने हेतू उप स्वास्थ केंद्र बनाया है, वहां सदियों से ताला लटका हुआ है। यहां निःशुल्क उपचार
उपलब्ध कराना महज दिखावा बनकर रह गया है। वहीं बरहेट प्रखंड के कई पंचायत ऐसे भी हैं जहां पर पिछले कई सालों से ताला लटक रहा है।
कस्बे से सुदूरवर्ती बहुल आदिवासी पहाड़ियों के बीच बसा सनमनी के ग्रामीणों की अपनी अलग ही पीड़ा है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरकार ने गावों में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोला था। लेकिन यह ग्रामीणों का दुर्भाग्य ही रहा कि लाखों रुपये की लागत से बने उप-स्वास्थ्य केन्द्र पर वर्षों से ताला लटका हुआ है। यहां के स्थानीय ग्रामीण उपचार के लिए झोलाझाप डॉक्टर की शरण लेने को मजबूर हैं।
गांव से बरहेट बाजार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी लगभग 9 किलोमीटर है। जिसका आपातकालीन किराया 600 रुपया तक लग जाता है। फिर भी यहां कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नही है।
मजबूरन गाँव के गरीब मजदूर लोग आपातकालीन स्थिति में समय पर मिलने वाली चिकित्सा सुविधा की संभावना क्षीण हो जाती है। यूं तो उप-स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधा का लाभ न मिलने पर सभी ग्रामीण परेशान हैं। लेकिन फिर भी यहां सबसे अधिक गरीब परिवारों पर बीमारी भारी पड़ रही है। परिवहन का टोटा होने से मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचना किसी मुश्किल से कम नही है। इतना सबकुछ होते हुए भी स्वास्थ्य विभाग, उप-स्वास्थ्य केंद्र की सुध नही ले रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र पर कई वर्षो से ताला बंद पड़ा है। जिसके कारण निर्माण से लेकर आज तक इसका लाभ ग्रामीणों को मिल ही नही पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी सुविधा के एवज में गांव की स्थिति खराब है। यहां सड़क तो है, लेकिन पक्की नही है। वहीं समय पर उपचार मिलने के अभाव में गंभीर बीमारी वाले मरीज बरहेट अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।
गरीब व असहाय परिवार निजी अस्पतालों में इलाज लेने को मजबूर हैं। लेकिन विभाग उप-स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाफ की नियुक्ति पर ध्यान ही नही दे रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगाकर उप-स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज सुचारू कराने की मांग की है।
By शाहबाज आलम
0 Response to " साहिबगंज: उप-स्वास्थ्य केंद्र बीमार, कैसे मिले लोगों को उपचार "
Post a Comment