धारदार हथियार से वार कर दंपती की हत्या, पुलिस कर रही जाँच
Jharkhand : झारखंड के चाईबासा में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार चाईबासा के नोवामुंडी थाना क्षेत्र के तोड़ेतोपा गांव में एक दंपती की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई.
हत्या के कारणों के संबंध में फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना शनिवार शाम की है. पुलिस रविवार को मौके पर पहुंच दंपती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
0 Response to "धारदार हथियार से वार कर दंपती की हत्या, पुलिस कर रही जाँच"
Post a Comment