राष्ट्र को समृद्ध करने का कर्तव्य जागरुक नागरिक का होता है: डॉ.सिंह
Sahibganj News : भारत जैसे विशाल गणतांत्रिक देश को समृद्धि के पथ पर आगे ले जाने और भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों का सही प्रयोग करने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए, भारतीय गणतंत्र को समृद्ध और प्रभावशाली बनाएं।
जिसके लिए जरूरी है कि वे अपने को मतदाता के रूप में पंजीकृत करें और अपने मतदान का प्रयोग करें। मतदान कर हम न केवल अपना, अपितु राष्ट्र का चतुर्दिक विकास करते हैं। ये बातें एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने मतदान जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज साहिबगंज महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवा पीढ़ी, छात्रों व आम जनों के बीच आयोजित मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र को सम्बृद्ध करने और उसे प्रगति के पथ पर ले जाने का कर्तव्य वहां के जागरुक युवा का होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने उपस्थित छात्र - छात्राओं को मतदाता जागरूकता संकल्प दिलाया।
प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक नागरिक का मत महत्वपूर्ण होता है और एक - एक मत को लेकर ही सरकार बनती है। जो राष्ट्र के विकास को दिशा प्रदान करती है। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं के हित के लिए चलाए जा रहे विविध प्रकल्पों की चर्चा की और कहा कि मतदान हेतु हम सभी कृत संकल्पित हैं।
समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यदि आप भारत राष्ट्र का चतुर्दिक विकास चाहते हैं ? गांव , कस्बा और शहर का विकास चाहते हैं ? तो मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर कई छात्र - छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत मेरियन हेम्ब्रम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अणु सुमन बाड़ा ने किया। शिक्षक विक्टर मरांडी, प्रकाश रंजन, धरवेंद्र कुमार, सोनू फ्रांसीस मुर्मू सहित अनेक छात्र व छात्राओं ने मतदाता सूची के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कराया।
कार्यक्रम में एनएसएस व एनसीसी वालंटियर, शंकर कुमार यादव, अमन कुमार होली, अनिकेत पांडे, रवि कुमार वर्मा, विनय टुडू , संदीप कुमार यादव, संदीप कुमार, राहुल सिन्हा, दीक्षा भारती, अमीषा मिश्रा, मोहम्मद रफी, नदीम, मुज्जफर अंजुम, बिभांशु गुप्ता,
अखिल, तनुजा, मनीष, आनंद, आकर्षित कुमार, सचिन कुमार, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अश्विनी, शिवम् , अभिषेक वत्स, सिमरन कुमारी, पूजा कुमारी, स्मृति ओझा, निधि कुमारी, पूनम कुमारी, काजल कुमारी, काजल ओझा, स्नेहा कुमारी सहित अन्य छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राष्ट्र को समृद्ध करने का कर्तव्य जागरुक नागरिक का होता है: डॉ.सिंह"
Post a Comment