11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Sahibganj News : जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से मतदान करने एवं अपने मत का सही उपयोग करने एवं लोकतंत्र की अक्षुण्णता बनाये रखने का शपथ ग्रहण कराया।
कार्य्रकम में उपायुक्त ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए अनुरोध किया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर मतदाता सूची में यह जाँच कर लें कि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है अथवा नहीं।
यदि मतदाता सूची में अहर्तायुक्त व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं हो पाया है तो वे प्रपत्र 06 (क) में रंगीन फोटो एवं आवश्यक कागजात के साथ मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु अपने बी.एल.ओ के पास आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची से प्रविष्टियों के विलोपन हेतु प्रपत्र 07, संशोधन हेतु प्रपत्र 08 तथा एक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 08 (क) में आवेदन दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी टोल-फ्री नंबर 1950 से भी प्राप्त किया जा सकता है। नए मतदाता स्मृति कुमारी, अतुल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, अवंतिका कुमारी समेत अन्य को EPIC कार्ड प्रदान किया गया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन"
Post a Comment