दुकानदारों के बीच ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट
जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत डालडा लाइन में बुधवार सुबह दुकानदारों के बीच दुकान में ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गयी की हाथ पाई का माहौल बनता गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी डंडे चले। एक दुकानदार का हाथ भी टूट गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के सामने भी दुकानदार आपस में मारपीट करते रहे। मामला शांत कराने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
बज्र वाहन के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दुकानदारों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से वहां अफरातफरी मच गई। दुकानदार इधर-उधर भागने लगे। मामला शांत होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाना पहुंची और आगे की कार्यवाही जारी है।
0 Response to " दुकानदारों के बीच ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट"
Post a Comment