किसान पुत्रों को रोजगार के लिए इंटक ने निकाली रैली
साहिबगंज : भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले अध्यक्ष अनिल ओझा के नेतृत्व में रोजगार एवं किसान हित की मांग को लेकर मखमलपुर में एक बैठक एवं रैली का आयोजन बुधवार को किया गया। वहीं अनिल ओझा ने कहा कि झारखंड में इतनी सारी खनिज संपदा होते हुए भी यहां के स्थानीय किसान पुत्रों एवं बेरोजगार युवकों को काम की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है, ये झारखंड सरकार के लिए शर्म की बात है।
बैठक एवं रैली को लक्ष्मण महतो, रिबन महतो, कपिल देव महतो, भारद्वाज महतो, अनुप्लाल,शिवदयाल सिंह, बिन्नी लाल, धर्मेन्द्र सिंह,ललन ठाकुर, मनीष यादव, ने भी संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण, किसान एवं समर्थक शामिल थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " किसान पुत्रों को रोजगार के लिए इंटक ने निकाली रैली"
Post a Comment