बनाए अपना ई- मतदाता पहचान पत्र, यहाँ देखे आसान तरीका
साहिबगंज : 25 जनवरी 2021 से चुनाव आयोग के द्वारा e-EPIC लांच किया जा रहा है। इसके तहत इस बार जुड़े नए मतदाता जिनका मतदाता सूची में मोबाइल नंबर LINKED है। वह अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है वह nvsp.in अथवा voterportal.eci.gov.in पर जाकर e-KYC करने के पश्चात मोबाइल नंबर लिंक होने पर e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता/शिकायत हेतु टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान नए निबंधित मतदाता ( जिनका मोबाइल नंबर सिर्फ एक ही मतदाता के साथ प्रयुक्त हुआ है) e-Voter card डाउनलोड कर Digi Locker में save कर रख सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं।
दिनांक 01.02.21 से वैसे सभी मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर पूर्व से मतदाता सूची में प्रविष्ट हैं। ऐसे मतदाता e-Voter card डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर पूर्व से प्रविष्ट नहीं होगा वे e-KYC कर e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। e-EPIC एवं e-KYC हेतु पोर्टल/मोबाईल ऐप निम्न वत है। e-EPIC के लिए
1. http://nvsp.in/ 2.Voter Helpline Mobile app (Android/ios)
3 https://voterportal.eci.gov.in
4. KYC के लिए https://kyc.eci.gov.in
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " बनाए अपना ई- मतदाता पहचान पत्र, यहाँ देखे आसान तरीका"
Post a Comment