कुष्ठ एक साधारण बीमारी है, इलाज संभव है : डॉ. डीएन सिंह
Sahibganj News : जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. डीएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आगामी दिनांक 30.01.2021 से 13.02.2021 तक जिले में स्पर्श लेप्रोसी जागरूकता कैंप आयोजित किया जाएगा।
साथ ही उन्होने बताया की कुष्ठ एक साधारण बीमारी है। जिसका इलाज संभव है, इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी जांच करा लेनी चाहिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ का उपचार मुफ्त किया जाता है।
उन्होंने बताया कि शरीर पर कहीं भी लाल रंग जैसा दाग हो, उसमें सूनापन हो, वहां के बाल झड़ रहे हों और उस स्थान पर पसीना नहीं आता हो तो ये कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षण होने पर अस्पताल में जांच करवानी चाहिए एवं कुष्ठ रोग की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।
सिविल सर्जन ने कहा की नागरिकों में कुष्ठ के प्रति बहुत ही भ्रांतियां फैली हुई हैं इसलिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोगों में जागरूकता फैलेगी एवं वह कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक भी हो सकेंगे।
बता दें कि शिविर में कुष्ठ रोग के लक्षणों और बचाव के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। साथ ही यह बताया जाएगा की किसी को कहीं कोई कुष्ठ रोगी मिले, जिसे उपचार की जरूरत है, तो उसे तुरंत अस्पताल लाया जाए, ताकि उसका समय पर सही उपचार किया जा सके।
0 Response to "कुष्ठ एक साधारण बीमारी है, इलाज संभव है : डॉ. डीएन सिंह"
Post a Comment