बरहेट विधायक सह झारखण्ड के मुख्यमंत्री का कल होगा आगमन
Sahibganj News : जिले के बरहेट विधनसभा के विधायक एवं झारखण्ड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने क्षेत्र बरहेट प्रखंड के किताझोर में पॉवर ग्रिड का शिलान्यास करने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से बरहेट हाई स्कूल मैदान पहुंचेंगे।
वहां ग्रिड का शिलान्यास ऑनलाइन करेंगे। साथ ही कई अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद श्री सोरेन अपने आवास पतना में रात्री विश्राम झामुमो कार्यालय मे करेंगे। साथ ही अहले सुबह क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यह जानकरी झामुमो के प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान ने दिया है।
0 Response to "बरहेट विधायक सह झारखण्ड के मुख्यमंत्री का कल होगा आगमन"
Post a Comment