एनएच 80 सड़क निर्माण के लिए विधायक ने पथ निर्माण विभाग को लिखा पत्र
Sahibganj News : जिला मुख्यालय से राजमहल अनुमंडल मुख्यालय होकर उधवा प्रखंड के केलाबाडी तक, एवं मिर्ज़ाचौकी से करमटोला तक जर्जर हो चुके NH 80 सड़क के निर्माण के लिए आज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राँची में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र देकर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने की माँग की है.
ज्ञात हो कि उक्त पथ की फ़ोरलेन निर्माण की स्वीकृति बहुत पहले ही मिल चुकी है, लेकिन स्थानीय स्तर पर भूअर्जन विभाग की लापरवाही के कारण लगातार विलम्ब हो रहा है. विधायक द्वारा पत्र में लिखा गया है कि उक्त सड़क अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है.
स्थानीय अधिकारी निविदा निकाल कर मरम्मती कार्य शुरू करने की बात महीनो से कहते आ रहे हैं, लेकिन आजतक जनता, जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। पथ निर्माण विभाग शीघ्रतर कार्रवाई करे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "एनएच 80 सड़क निर्माण के लिए विधायक ने पथ निर्माण विभाग को लिखा पत्र"
Post a Comment