बिजली बिल नहीं देने पर 9 दिनों में काटी गई 5 हजार लोगों की बिजली


Ranchi : लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वालों के लिये ये महीना काफी भारी रहा। रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से घर-घर जाकर कनेक्शन चेक करने के लिये गैंग बनायी गयी। जिन्होंने जनवरी के शुरूआती दिनों से कार्रवाई शुरू की।

बिजली बिल नहीं देने पर 9 दिनों में काटी गई 5 हजार लोगों की बिजली

रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो अब तक लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई है। ये बकायेदार महीनों से बिजली बिल भुगतान नहीं कर रहे थे। ऐसे में रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से इस पर कार्रवाई की गयी है।

आंकड़ों की मानें तो 11 जनवरी को 714, 12 जनवरी को 661, 13 जनवरी को 729, 15 जनवरी को 695, 16 जनवरी को 714, 18 जनवरी को 735 और 19 जनवरी को उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। 14 और 17 जनवरी को छुट्टी होने की वजह से कार्रवाई नहीं हुई। कुल मिलाकर देखा जाये तो अबतक 4942 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है।

करोड़ों में है बकाया

विभाग की मानें तो  उपभोक्ताओं का कुल बकाया करोड़ों में है।  विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव की माने तो इसके लिये 150 डिस्कनेकशन गैंग बनाये गए हैं। ये गैंग तीन- चार लोगों का समूह है। जिसमें अलग-अलग इलाके के जूनियर इंजीनियर, लाइनमैन आदि शामिल हैं।

रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा शामिल है। इन पांच जिलों में दस डिवीजन शामिल है, जहां ये कार्रवाई हो रही है। महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।

बिलिंग व्यवस्था करना है दुरूस्त

बिलिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार जेबीवीएनएल मुख्यालय से आदेश आ रहा है। जिसके बाद आपूर्ति क्षेत्र पर अपने स्तर से ये प्रयास किया गया है। इंजीनियर खुद फील्ड विजिट कर कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्यालय के आदेश पर अलग -अलग कार्रवाई करने के बाद दिसंबर में 90 करोड़ बिलिंग वसूली हुई।

जनवरी के लिये भी यही लक्ष्य है। इसके पहले रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से दस हजार से अधिक बकायेदारों की सूची अखबारों में प्रकाशित की गयी थी। वहीं गांव और शहरी इलाकों में प्रचार अभियान भी चलाया गया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बिजली बिल नहीं देने पर 9 दिनों में काटी गई 5 हजार लोगों की बिजली"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel